trusted non profit

Sh. Sunil Gupta

श्री सुनील गुप्ता जी

(S.V.G. Foundation परिवार के तकनीकी सहयोगी एवं समर्पित सदस्य)

आदरणीय श्री सुनील गुप्ता जी,

आपका जन्म 2 जनवरी 1990 को हुआ। आप श्री सुखदेव गुप्ता जी के सुपुत्र हैं। आपने कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर (MCA) की उपाधि प्राप्त की है और विगत 10 वर्षों से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्यरत हैं।

अपने करियर में आपने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और संगठनों में कार्य करते हुए तकनीकी विशेषज्ञता, समस्याओं के प्रभावी समाधान और डिजिटल दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आपका कार्य न केवल गुणवत्ता-आधारित रहा है, बल्कि उसमें नवाचार और उत्तरदायित्व की झलक भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

आप एक समर्पित, लचीले और निरंतर सीखने के इच्छुक प्रोफेशनल हैं, जो समय के साथ बदलती तकनीकी आवश्यकताओं को समझते हुए मूल्य-आधारित समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वर्तमान में आप S.V.G. Foundation के तकनीकी सहयोगी के रूप में, संस्था के डिजिटल प्रबंधन, संचार और तकनीकी दिशा को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आपकी दक्षता और सहभागिता संस्था की आधुनिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध हो रही है।

S.V.G. Foundation को आप जैसे प्रतिबद्ध और दक्ष सहयोगी पर गर्व है। आपका समर्पण और सेवा-भाव संस्था के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

S.V.G. Foundation